Visitors have accessed this post 352 times.

सासनी :11 दिसंबर। गांव अजरोई में बारात चढत के दौरान झुलसे बैंड कर्मियों के बाद ग्राम प्रधान मदन फौजी ने विद्युत अफसरों को ग्रामीण अंचलों में खुर्द-बुर्द पडी बीमार विद्युत लाइनों को दुरूस्त कराने की मांग करते हुए एक पत्र लिखा है।
शुक्रवार को अपने पत्र में ग्राम प्रधान दरकौली ने कहा है कि कई बार अधीक्षण अभियंकता तथा अन्य विद्युत अफसरों को सदर विधायक और ग्राम प्रधान स्वयं द्वारा अवगत कराने के बाद भी विद्युत लाइनों को ठीक नहीं किया गया हैं। गांव अजरोई में भी करीब आधा दर्जन बैंडबाजे वाले विद्युत विभाग की लापरवाही और उदासीनता की भेंट चढ गये। उन्होंने पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत दरकौली में वर्ष 1964 में 100-100 मीटर की दूरी पर पोल लगाकर 11 हजार की लाइन गांव तक पहुंचाई थी। जिसमें पोलों की दूरी अधिक होने के कारण तार पोल से सडक पर झूल रहे है। जो काफी पुराने और जर्जर है। इन तारों से निकलते करंट की चपेट में आने से कई बार कई पशुओं और लोगों की जनहानि होने से बाल-बाल बची है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि विभाग द्वारा इस समस्या पर कभी ध्यान नहीं दिया है। यदि विभाग की यही लापरवाही रही तो एक न एक दिन कोई हादसा हो सकता है। ग्राम प्रधान ने जर्जर पोल एवं बीमार लाइनों को दुरूस्त कराने की मांग की है।

input : avid hussain 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp