Visitors have accessed this post 292 times.

सासनी : 10 दिसंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव अजरोई में बारात चढत के दौरान विद्युत विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण बैंड की ठकेल में एचटी लाईन का करंट दौड गया। जिससे आधा दर्जन बैंड वाले कर्मचारी घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव अजराई में एक युवती के विवाह मेें गांव दरकौली के करीब आधा दर्जन से अधिक बैंड वाले लोग बारात चढाने अपने बैंड बाजे के साथ गये थे। जैसे ही गांव मंे घुसे तो गांव मे ट्रांसफारमर के निकट लटक रहे एचटी लाईन के तार से बैंड की ठकेल छू गई। जिससे ठकेल में करंट दौड गया। करंट की चपेट मे आने से भगवानदास, सोनू, पुत्रगण राधेश्याम, नीरज पुत्र कालीचरन, टीटू पुत्र खेमचंद्र निवासी दरकौली तथा अशोक पुत्र लाखन सिंह निवासी सिंघी गंभीर रूप से झुलस गये। इस दौरान गांव के दर्जनों लोग करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गई, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को फोन कर लाइ केा प्रभावित कराया और चपेट में आकर झुलसे लोगों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। ग्राम प्रधान मदन फौजी भी सूचना पाकर गांव अजरोई पहुंचे जहां से वह घायलों के साथ सीएचसी आए। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने अलीगढ रेफर कर दिया। उधर पीडित रामकुमार पुत्र राधेश्याम ने घटना की तहरीर विद्युत विभाग के खिलाफ कोतवाली में दी है।

input : avid hussain

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp