Visitors have accessed this post 290 times.

सासनी- 7 दिसंबर। पोलियो उन्मूलन को लेकर गांव रूदायन में स्थित दुष्यंत सीएससी सेंटर एवं जनसेवा केन्द्र पर गांव के जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का पोलियो टीकाकरण किया गया। बता दें कि दुष्यंत सीएससी एवं ई-गवर्नेंस जनसेवा सेंटर द्वारा गांव के पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में शिविर लगावाकर बुखार मलेरिया, चिकिनपाॅक्स आदि की दवाओं ओर जांच से ग्रामीणों को लाभान्वित कराया था। इस बार सेंटर द्वारा पोलियो बूथ लगवाकर गांव में पैदा होने से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो टीकाकरण कराया। शिविर में करीब दो दर्जन से अधिक वच्चों का टीकाकरण किया गया। जिसमें एसएनएम श्रीमती इंद्रा शर्मा, आशा भारती पचैरी, संगिनी तरन्नुम बेगम, आंगनबाडी मधु माहेश्वरी, स्नेहलता, आदि का विशेष सहयोग रहा।

इनपुट -: आविद हुसैन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp