Visitors have accessed this post 738 times.

अलीगढ़ जनपद के अतरौली क्षेत्र के ग्राम बिधीपुर मे लोधी समाज के राष्ट्रीय संगठन लक्ष्य की ओर से स्वामी ब्रह्मानन्द महाराज की 126 वी जानती मनाई गई । लोधी समाज के राष्ट्रीय संगठन लक्ष्य की ओर से स्वामी ब्रह्मानन्द महाराज की 126 वी जयंती मनाई गई । जिसमे ग्राम बिधीपुर मे नि: शुल्क कोचिंग सेंटर व पुस्तकालय का राष्ट्रीय संरक्षक अमरपाल सिंह लोधी (IRS) व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के निजी सचिव ने फीता काटकर शुभारंभ किया, लक्ष्य टीम द्वारा जगह- जगह पर नि: शुल्क कोचिंग खोले गए है जिससे गरीब बच्चो को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके, लक्ष्य टीम द्वारा जगह-जगह नि: शुल्क कोचिंग व पुस्तकालय का विस्तार किया जा रहा है जिससे शिक्षित होकर अपने समाज का नाम रोशन करे –मौके पर प्रांतीय उपाध्क्ष्य रामचंद्र वर्मा डॉ सोमेन्द्र सिंह, दिनेश राजपूत, शेर सिंह पूर्व प्रधान, हरीश लोधी पूर्व विधायक डिबाई, वर्षा लोधी भुवनेश लोधी सचिन लोधी, कल्पना लोधी शिक्षा क्लासिस अलीगढ़, रोहित राजपूत उत्तर प्रदेश पुलिस रवि राजपूत टिंकू राजपूत बॉबी राजपूत शेलेन्द्र लोधी दीपक राजपूत मदनपाल सिंह लोधी ओमवीर सिंह लोधी करनपाल सिंह लोधी, ओमप्रकाश दादा लोधी विजय कुमार, लोकमान सिंह, जयवीर सिंह लोधी शेर सिंह अध्यापक , राम सिंह पूर्व प्रधान, डॉ राम सिंह, चेतन सिंह मुनीम जी, कालीचरन लोधी पूर्व प्रधान, मास्टर तोताराम, लखन राजपूत गजराज सिंह लोधी रूप सिंह ताऊ , रोहित कुमार, कृष्णा लोधी, पुष्पेंद्र लोधी आदि लोग मौजूद रहे ।

इनपुट -: मदन पाल