Visitors have accessed this post 385 times.

हाथरस : जुल्म के खिलाफ आवाज सन्गठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पश्चिमी उत्तरप्रदेश अध्यक्ष आशीष ठेनुआ जिलाध्यक्ष इरफ़ान मलिक ने टीम के साथ किसान विरोधी काला कानून को वापिस कराने के लिए जिलाधिकारी हाथरस को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया

कृषि प्रधान देश के किसानों ने सदैव देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान किया है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ओर लॉक डाउन के कठिन दौर में भी किसानों द्वारा उत्पादन करके अर्थ व्यवस्था में जी डी पी मे महत्वपूर्ण सहयोग दिया है केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधी ऐसे कानून पारित किए गए हैं जिनके लागू होने से किसानों की स्थिति सोचनीय ही नहीं बल्कि दयनीय हो जाएगी आज देश देश का किसान अपनी संभावित व्यवस्थाओं से आशंकित होकर आंदोलित है किसान जब अपनी आवाज सुनाने दिल्ली आया तो इस भयंकर ठंड में सड़क पर पानी की बौछार और आशु के आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं क्या यही लोकतंत्र है क्या यह बर्ताव कृषि प्रधान देश के किसान के लिए उचित है ।
महोदय किसान विरोधी कानून निम्नलिखित हैं
1,कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) 2020
2,कृषि (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 3,आवश्यक वस्तु संशोधन कानून 2020
महोदय उपरोक्त किसान विरोधी कानून के फलस्वरूप मंडी समिति और एम ,एस,पी , समाप्त हो जाएगी तथा कॉर्पोरेट जगत की स्वेच्छा से दी जाने वाली कीमत पर कृषि उपज की खरीद होगी तथा पूंजीपतियों और किसानों के बीच संभावित विवादों का निस्तारण भी सिविल कोर्ट में न होने से किसानों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन होगा इकरार नामा के माध्यम से किसानों का शोषण होगा ओर तैयार फसलों की कीमत गुणवत्ता के बहाने कम मिल पाएगी भंडारण की सीमा कॉर्पोरेट जगत के पक्ष मे समाप्त हो जाएगी जिसका लाभ किसानों को न मिलकर सीधे पूंजीपतियों को मिलेगा साथ ही इसका दुष्प्रभाव आम जनता पर पड़ेगा
अतः जुल्म के खिलाफ आवाज सामाजिक संगठन किसानों की भावी पीड़ा का आभास करते हुए आपसे अनुरोध करता है कि आपके द्वारा उपरोक्त तीनों किसान विरोधी कानून को निरस्त करने की अनुशंसा करते हुए केंद्र सरकार को निर्देशित कर देश के किसानों के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय लेने की कृपा करें
एड,राजेश कुमार गुड्डू कानूनी सलाहकार , जिला प्रभारी बॉबी जाटव, जिला उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर रावण, नगर प्रभारी डॉ गम्भीर सिंह ,वार्ड 23 अध्यक्ष सुनील कुमार, महामंत्री विशम्भर सिंह दिवाकर, रवि कुमार जिला महा सचिव सतीश कुमार जिला महासचिव आलोक कुमार कोषाध्यक्ष विधानसभा हाथरस सहजाद आलम नूरी जिला उपाध्यक्ष हाथरस मुकेश कुमार अध्यक्ष वार्ड 8 कालीचरण वार्ड 23 प्रभारी ऋषि कुमार महा मंत्री वार्ड 23 विपिन कुमार वार्ड 22 उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महामंत्री वार्ड 23 शिवा मीडिया प्रभारी रमाकांत ग्राम अध्यक्ष मोहन लाल महा मंत्री वार्ड 23 संजय तहसील अध्यक्ष मॉन्ट बनवारी लाल नगर अध्यक्ष मथुरा अमित साहनी प्रभारी वार्ड नं 8 गुलशन साहनी हरप्रसाद मालिया जितेन्द्र कुमार बघेल आदि साथी उपस्थित रहे।

इनपुट : राजदीप तोमर