Visitors have accessed this post 410 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय मोहल्ला नोरंगाबाद पश्चिमी स्थित ओम बाबा मंदिर पर श्री श्री 108 त्यागी जी महाराज की असीम अनुकम्पा से हो रहे श्री रामचरित मानस पाठ का समापन हुआ। इस दौरान पूजन एवं हवन यज्ञ कर अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमें श्रद्धालुओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर महंत रामकुमार, नवीनानंद जी महाराज, जगदीश महाराज, मंदसोर वाले बाबा, राजेश लंबरदार, मुकेश चौहान सुदेश चौहान, नीरज चौहान, कृष्ण चौहान, लुवकुश धाकरे आदि उपस्थित थे।
INPUT – अनूप शर्मा