Visitors have accessed this post 425 times.

बिसावर पँचायत में आवारा पशुओं से किसान बहुत परेशान हैं आए दिन किसानों की गेहू, आलू,सरसों आदि फसलों को नष्ट कर रहे हैं किसान अपनी फसल को बचाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं लेकिन आवारा पशुओं को पकड़ने में प्रशासन नाकाम हो रहा है कभी कभी किसानों पर भी हमला बोल देते है आज सुबह जब किसान चन्दपाल सिंह निवासी नगला छत्ती जब अपने खेतों पर गेहूं फसल की रखवाली कर रहे थे तभी आवारा पशुओं के झुंड ने चन्दपाल सिंह पर हमला बोल दिया जिससे चन्दपाल सिंह घायल हो गए अन्य किसानों ने आवारा पशुओं को लाठी डंडे से भगाया चन्दपाल के हाथ पैर आदि शरीर मे काफी चोट आई है किसानों का कहना है कि जल्द ही आवारा पशुओं को पकड़वाया जाए

INPUT – Buero Report