Visitors have accessed this post 427 times.
ग्रामीणों में मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पकड़ा अजगर
सहपऊ क्षेत्र के गांव पीयूरा में गों निवासी पप्पू के खेत में शुक्रवार को एक 7 फुट लंबा अजगर निकल आया, इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने काफी देर तक अजगर को पकड़ने का प्रयास किया और करीब आधा घंटे में अपने प्रयास में सफलता हासिल कर ली। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ कर एक बोरे में बंद कर लिया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को भी गांव में अजगर निकलने की सूचना से अवगत करा दिया, जिसके बाद मौके पर गांव में वन विभाग की टीम भी पहुंच गई और अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गई, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
INPUT – Buero Report