Visitors have accessed this post 955 times.
सासनी : 19 नवंबर। तहसील सभागार में सोमवार को बीएलओ और पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। इसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान अधिक नाम बढ़ाने और घटाने वाले बीएलओ के कार्य की समीक्षा की गई। एसडीएम राजकुमार यादव ने चेतावनी दी कि यदि गलत तरीके से नाम जोड़े या हटाए पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।
गुरूवार को आहूत बैठक में एसडीएम ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता पूर्वक करना है। बिना किसी मतभेद के मतदाता सूचियों को सुधारा जाना है। निर्वाचक नामावली शत प्रतिशत शुद्ध और फोटो युक्त बननी चाहिए। समयबद्ध कार्यक्रम होने से समय से इस कार्य को पूरा किया जाना है, इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त सूचनाओं का अंकन घर घर जाकर ही करना है। कोई अगर अनुचित दबाव बनाने का प्रयास करे तो इसकी जानकारी दी जाए। न तो गलत रूप से नाम मतदाता सूची में जुड़ने चाहिए और न गलत रूप से नाम सूची से हटने चाहिए। बैठक में मतदान केंद्रों बैठक में तहसीलदार श्रीमती निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव, एडीओ पंचायत फूल सिह, कानूनगो शिवा यादव, बूथ वीएलओ व अन्य अधिकारी कर्मी मौजूद रहे।
input : avid hussain