Visitors have accessed this post 359 times.
सासनी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आने के कारण मतदाता सूची में पुनरीक्षण नामावलियों के बारे में जान कारी दी गई। जिसमें नाम हटाने तथा बढाने संबधित बातों को बताया गया।
बता दें कि ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान सदस्यों का मतदान शीघ्र ही होने वाला है, इसे लेकर शासन और प्रशासन ने निष्पक्ष कराने के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है, इसके तहत वीएलओ को मतदाता सूची नामावलियों में सुधार करने तथा सही तरीके से जानकारी अफसरों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गये हैं तहसील परिसर में एसडीएम राजकुमार सिंह और तहसीलदार श्रीमती निधि भारद्वाज के नेतृत्व में आहूत वीएलओ की बैठक में दोनों अफसरों ने बीएलओ को समझाया कि जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम काटने हैं। और जो युवक अठारह वर्ष के हो चुके हैं उनके नाम जोडने है। इसके अलावा जिन युवतियों की शादी हो गई है, उनके नाम सूची से हटादेने हैं और जो नवविवाहिता अपनी ससुराल में आई है, उसका नाम सूची में जोडना है इसके अलावा मतदाता सूची में गलत नाम, या पते को भी ठीक करना है, साथ ही आधार नंबर भी अवश्य नोट करना है। इस दौरान पीडी, एके मिश्र, नायब तहसीलदार रामगोपाल सिंह, एडीओ पंचायत फूल सिंह, शमीम उज्जमा, एनडी, हिमांशु, तथा वीएलओ मौजूद थे।
INPUT – Avid Hussain