Visitors have accessed this post 366 times.

सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगवां निवासी 65 वर्षीय किसान श्रीराम पुत्र लालाराम पर शनिवार की रात को खेत की रखवाली करते समय जंगली सूअर ने हमला बोल दिया। हमले में श्रीराम की मौत हो गई। रविवार की सुबह उनका शव परिवार वालों को खेत पर पड़ा मिला। किसान की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्रीय लेखपाल प्रवीण कुमार ने भी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मृतक के परिवार वालों को सरकारी मदद दिलवाने के लिए औपचारिकताएं पूरी कीं।
मृतक के बड़े पुत्र ओमवीर ने बताया कि उसके पिता रोजाना की तरह शनिवार की रात को खेतों में आलू की फसल की रखवाली करने गए थे। इन-दिनों खेतों पर जंगली सूअरों का काफी आतंक है। वह रोजाना आधी रात को आकर बाहर ही सो जाते थे। जब वह लोग सुबह जागे तो पिता को बरामदे में सोते हुए नहीं पाया। खेत पर जाकर देखा तो वहां उनका शव पड़ा हुआ था। जंगली सूअर ने उन पर हमला कर उनके हाथ और चेहरे को बुरी तरह घायल कर दिया था। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जंगली सूअरों द्वारा फसलों को बर्बाद करने और उनके हमले में किसानों के घायल होने की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने प्रशासन से जंगली सूअरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

input : akhilesh kumar