Visitors have accessed this post 472 times.
भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक नंदिता दास का जन्म 7 नवंबर सन् 1969 में मुम्बई में हुआ था। उनके पिता जतिन दास एक आर्टिस्ट हैं वहीं उनकी मां वर्षा दास एक लेखक हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सरदार पटेल विद्यालय दिल्ली से पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बध्द मिरंडा कॉलेज़ से ग्रेजुएशन किया। और फिर दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क से मास्टर ऑफ सोशल वर्क में डिग्री हासिल की है। दास ने 40 से भी ज्यादा फिल्मों में या तो अभिनेत्री के तौर पर या बतौर डायरेक्टर काम किया है। उनमें से फायर (1996), अर्थ (1998), बवंडर (2000) आदि प्रमुख ऐसी फिल्में हैं जिनमें अभिनेत्री के तौर पर उन्हें बहुत ही सराहा गया।
नन्दिता ने निर्देशन में अपना डेब्यू साल 2008 में आई फिल्म फिराक़ से किया था। यह फिल्म दुनिया के कई मंचो पर प्रदर्शित की गई और 20 से भी ज्यादा पुरस्कारों को अपने नाम किया। जिससे नन्दिता के निर्देशन के भी खूब कसीदे पढ़े गये। दास ने 2002 में सौम्य सेन से शादी की थी लेकिन 2007 में दोनो का तलाक हो गया। इसके बाद 2 जनवरी 2010 को नन्दिता ने मुम्बई के मशहूर बिजनेशमैन सुबोध मस्करा से शादी की है और उन दोनो को एक बेटा विहान है। हांलाकि मीडिया में इन दोनो के रिस्तों में दरार की भी चर्चा है।नन्दिता को फिल्म अर्थ में किये उनके अभिनय के लिये साल 2000 में फिल्म फेयर का बेस्ट डेब्यू का पुरस्कार मिला। फिल्म फिराक़ में उनके जबरदस्त निर्देशन के लिये फिल्म फेयर का स्पेशल अवार्ड दिया गया। इसके अलावा वह फिल्मों से जुड़े अन्य कई पुरस्कार भी पा चुकी हैं।
यह भी देखे : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp