Visitors have accessed this post 531 times.

सिकन्दराराऊ : त्यौहारी सीजन होने तथा कोई भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय नगर पालिका क्रीड़ा स्थल में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अधीनस्थों एवं पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया। जिसके तहत एस पी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को बुलेट, स्टेन बम, अश्रु गैस, अश्रु बम रबर बुलेट आदि का प्रयोग कैसे और किस स्थिति में किया जाता है । उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थितियों से निपटने के लिये पूरे जनपद की पुलिस तैयार है। श्री जायसवाल ने अराजक तत्वों को आगाह किया कि यदि कोई भी हरकत की गई तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर अश्रु गैस के गोले छोड़े गए तथा क्रीड़ा स्थल पर सिकंदराराऊ के अलावा अन्य थानों का फोर्स एवं पीएसी को एकत्रित किया गया। अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस के जवानों ने आपातकालीन मोर्चेबंदी करते हुए रिहर्सल की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में नगर में पैदल मार्च किया गया। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स एवं अधिकारियों को देखकर लोग किसी अनहोनी घटना की आशंका को लेकर सिहर उठे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, सीओ सुरेंद्र सिंह, कोतवाल प्रवेश राणा एवं जनपद भर के कोतवाल एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।

input : अनूप शर्मा