Visitors have accessed this post 395 times.

सादाबाद : पुलिस अधीक्षक हाथऱस के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा वांछित तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है जिनके कब्ज़े से कुल 30 किलो गाँजा तथा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक बरामद हुआ है ।
अवगत कराना है कि दिनांक 22.10.2020 को थाना सादाबाद व एसओजी टीम द्वारा सूचना संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना सादाबाद क्षेत्र के भार्गव कालोनी में हंसराज चौहान के मकान के सामने निर्माणाधीन प्लॉट पर छापेमारी कर 840 किलोग्राम अवैध गांजा( कीमत करीब ₹1.25 करोड़) , एक ट्रक ,एक कार व अन्य समान बरामद किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना सादाबाद पुलिस को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 01.11.2020 को थाना सादाबाद पुलिस द्वारा तीन मादक पदार्थ तस्करों को मय अवैध गांजा व एक ट्रक सं0 MP 06 HC 1843 सहित गिरफ्तार किया गया है । उक्त गिरफ्तारी तथा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त शेष वांछित अभियुक्तों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. अशोक पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम समोगर थाना डौकी जनपद आगरा
2. जीतू पुत्र राजवीर निवासी ग्राम समोगर थाना डौकी जनपद आगरा
3. सत्तो उर्फ सत्यप्रकाश पुत्र भिक्की निवासी ग्राम धनौली थाना मलपुरा जनपद आगरा

बरामदगी का विवरण-
1. 05 पैकेट गांजा, कुल वजन 30 किलोग्राम ।
2. एक ट्रक सं0 MP 06 HC 1843 (तस्करी में प्रयुक्त)

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक डी0 के0 सिसौदिया थाना सादाबाद जनपद हाथरस
2. उ0नि0 सतीशचन्द्र थाना सादाबाद जनपद हाथरस
3. उ0नि0 जोगेन्द्र सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस
4. है0का0 291 दशरथ सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस
5. का0 196 उमाशंकर थाना सादाबाद जनपद हाथरस
6. का0 312 ब्रजराज सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस
7. का0319 अरूण कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस

input : akhilesh yadav