Visitors have accessed this post 364 times.
सासनी : 30 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव लढौता में अज्ञात कारणों से किसान के एक कमरे में आग लग गई। जिससे किसान का हजारो रूपये का भूसा एवं धान का पुआल जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार गांव लढौटा निवासी रविंद्र पाल सिंह का एक कमरा उसके खेत पर बना हुआ है, जिसमें वह भूसा तथा धान के पुआल भ दिया था। गुरूवार की देर शाम कमरे में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे भूसे और धान के पुआल ने आग पकड ली। आग की खबर जब ग्रामीणों को लगी तो वे घटनास्थल की ओर दौड लिए और आग पर पानी मिट्टी रेत डालकर बुझाने का प्रयास करने लगे। मगर आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। तभी ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 नंबर और फायर ब्रिगेड को दी सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने ग्रामीणो की मदद से बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस दौरान किसान का हजरों का नुकसान हो गया।
input : avid hussain