Visitors have accessed this post 365 times.
सासनी : 30 अक्टूबर। दीपावली तक होने वाले सभी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शहर में सफाइ का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा जहां भी गंदगी पाई गई तो सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी बार्डाें के सभासद अपने-अपने वार्डो के बारे में जानकारी अवश्य दे।
यह बातें चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने गुरूवार की देर शाम नगर में सफाई कर्मचारियों को हिदायत देते वक्त बताई। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को हिदायत दी कि जहां उन्हें उनके कार्रक्षेत्र. में गंदगी दिखाई दे तुरंत सफाई करें क्यों कि त्योहारों पर अधिकतर घरों में सफाई के दौरान निकला कूडा कचरा लोग ऐसे ही फेंक देते हैं इसलिए कचरा फेंकने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी दे। जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वहीं चेयरमैन ने लोगांे से अपील की है कि वह अपने घरों को कचरा सडकों पर न फेंके और कचरा गाडी आने पर उसमें डाल दे, और घरों में डस्टबिन अवश्य रखें जिससे शहर में और घर के सामने गंदगी न हो। उन्होंने लोगों से कूडे क ढेर में आग लगाकर वातावरण प्रदूषित न करने की अपील की। इस दौरान चेयरमैन के साथ लिपिक नरेन्द्र रावत, तथा नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे।
input : avid hussain