Visitors have accessed this post 781 times.

शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी के बाद भक्तों द्वारा विजयदशमी का उत्सव मनाया गया। उसके बाद भक्तों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का गंगा स्नान के बाद विसर्जन किया गया।
माँ नव दुर्गा सेवा मण्डल सासनी भक्तों ने बताया कि उनके द्वारा यह सात वां नवरात्रि महोत्सव मनाया गया है। महोत्सव के दौरान मां की प्रतिमा स्थापित की गई, और विजयदशमी के बाद मां की प्रतिमा को विधिवत आचार्यों द्वारा वेदमत्रोंच्चारण के साथ आरती पूजन करते हुऐ बस द्वारा गंगा स्थान और विजर्सन के लिए ल प्रस्थान किया। जहां मां दुर्गा प्रतिमा का विजर्सन किया जएगा। इस दौरान सोमेश सोलंकी, कु कन्हैया सिंह तौमर तथा मां नव दुर्गा सेवा मण्डल के पदाधिकारी आशू गुप्ता, अभिषेक शर्मा, जागेश वाष्र्णेय, आशू शर्मा, रिंकू शर्मा, रजत वाष्र्णेय, शिव, विष्णु गुप्ता, रवि ठाकुर, पुष्कर वाष्र्णेय, आकाश वाष्र्णेय, अनिल शास्त्री, नीरज वाष्र्णेय, नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

INPUT – Avid Hussain