Visitors have accessed this post 323 times.

कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग गांव से आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर दर्जनभर से अधिक लोगों को शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया हैं
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार एसपी विनीत जैसवाल के आदेशनुसार तथा सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपराधियों व संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग के दौरान वह एसआई शांति शरण यादव एसआई मुकेश बाबू, एसआई हरीश राजपूत, तथा मय हमराह कांस्टेबिल अब्दुल अलीम, प्रदीप कुमार, तथा जितेन्द्र कुमार के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें अलग-अलग गांव में आपसी कहासुनी को लेकर लोगों को झगडने की सूचना मिली, सूचना के आधार पर गांव ऊतरा से प्रेमपाल पुत्र शिवचरन, बिलखौरा खुर्द से ज्वाला प्रसाद, पुत्र तुलाराम, बिलखौरा कलां से सतीश कुमार विपिन कुमार पुत्रगण जय सिंह, गांव रूदायन से ऐलेन्द्र सिंह पुत्र चोखेलाल, अजीत पुत्र सत्यवीर सिह, रमाशंकर पुत्र खचेरमल, अनिल पुत्र अशोक कुमार, गांव नगला पोपा से धर्मवीर पुत्र साहब सिंह, साहब सिंह पुत्र मदारीलाल नगला रतना से रामपाल सिंह, बंटी पुत्रगण लालसिंह, राजू पुत्र लायक सिंह को पुलिस भेजकर हिरासत में लेते हुए कोतवाली बुला लिया और इनके खिलाफ शांति भंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।

INPUT – Avid Hussain