Visitors have accessed this post 691 times.

सासनी : 20 अक्टूबर। कहते हैं कि ईमानदारी और लगन से मेहनत करने वाले को कामयाबी जरूर मिलती है. नगल फतेला के दलवीर सिंह कुशवाह के पुत्र मनीष कुशवाहा ने भी अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बता दें मनीष ने ऐलन कोटा में दो वर्ष कोचिंग कर नीट परीक्षा के 720 अंक में से 642 अंक प्राप्त कर आॅलइंडिया रेंक 5507 कैटकरी 1924 हासिल करके अपने माता-पिता को गर्व महसूस कराया है।
वहीं मनीष की इस कामयावी से ग्रामीणों में भी हर्ष की लहर दौड गई है। नीट परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र के घर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। सफलता हासिल करने वाले छात्र मनीष का कहना है कि लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने से कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है। बेटे की सफलता से परिजन खासे गदगद हैं। मनीष ने बताया कि उसकी इस सफलता में उसकी मां श्रीमती ममतेश कुशवाहा तथा चाचा डा. अमित कुमार का काफी योगदान है, दिनरात एक कर उन्होंने उसकी कोचिंग में कोई कमी नहीं रखी। मनीष ने बताया कि उसकी शिक्षा दीक्षा महर्षि विद्यामंदिर से शुरू हुई है, आज उसकी मेहनत उसे यहां तक ले आई है। आगे भी वह मेहनत कर अपनी ऊंचाईयों को छूने का सपना पूरा करना चाहता है। गांव में मनीष का परिजनों ने तिलककर एवं आरती उतारकर उत्साहवर्द्धन किया वहीं ग्रामीणों ने उसे पुष्पहार पहनाकर उसकी जीत की खुशी मनाई। इस दौरान वीरपाल सिंह, महावीर सिंह कुशवाह, श्रीमती कैला देवी, उर्मिला, डा़. प्रीति कुशवाहा, नीलेश कुशवाहा, विकास कुशवाहा, मास्टर थान सिंह कुशवाहा, डा. सेवती लाल योगेश प्रधान, अमर सिंह प्रधान, संजय सिंह, प्रदीप कुशवाहा आदि मौजूद थे।

input : avid hussain