Visitors have accessed this post 749 times.

नई दिल्ली -: मनीष कुमार वर्मा ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक निर्देशक के रूप अलग पहचान बना ली है । उन्होंने ज्यादातर सामाजिक फ़िल्म बनाकर समाज के लोगों को जागरूक किया हैं । उत्तर प्रदेश सरकार के लिए भी उन्होंने कई फ़िल्म बनाई है उन्होंने सिनेमा के माध्यम से समाज मे चल रहे है कुरीतियों को आइना दिखाने का काम किया है । अभी हाल ही में वो एक हॉरर वेब फिल्म सीरीज पर काम कर रहे हैं। जिसका नाम कमाक्षी हिन्दी वेब सिरीज़ हैं , यह वेब सीरीज उनके खुद के प्रोडक्शन हाउस एमकेवी आर्ट्स फ़िल्म के बैनर तले बनने जा रही है । जो कि उनके साथ और भी प्रोडक्शन कंपनी बतौर सह निर्माता काम कर रही है । (A.k Jubeda film’s , srs film entertainment & khota sikka film production )
यह इंटरनेशनल OTT प्लेट फॉर्म mx player पर रिलीज की जाएगी । भूतप्रेत की रोचक कहानियों पर फ़िल्म हमेशा से हमारा बॉलीवुड सिनेमा या तमिल सिनेमा इत्यादि सिनेमा फ़िल्म बनाते आये है । होरर फ़िल्म देखने के लिए लोगो की एक अलग ही उत्सुकता होती है। लेखक / निर्देशक मनीष कुमार वर्मा की इस वेब सीरीज में एक थ्रिलर के साथ साथ कॉमेडी , ड्रामा भी देखने को मिलेगा । पहले की हॉरर फ़िल्म के अपेक्षा हम हॉरर फिल्म वेब सिरीज़ में कुछ अच्छा करने का प्रयास करने जा रहे हैं । इस कहानी में हमने सामाजिक मुद्दे भी दिखाए है जो कि समाज मे एक संदेश देंगे । इस वेब सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश और राजस्थान अजमेर में की जाएगी । इस कोरोना महामारी में सभी परेशान चल रहे है कोरोना महामारी से बचने व लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड 19 जनपहल प्रतियोगिता पूरे उत्तर प्रदेश कराई थी । जिसमे मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म बाबा चट पटी ने पूरे प्रदेश में दुतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मनीष कुमार वर्मा को सम्मानित राशी प्रदान की गई । सब कुछ ठीक होने पर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में बनी हिंदी फीचर फ़िल्म बॉस क्लाइमेक्स अभी बाकी है ।थिअटर खुलने पर पूरे भारत मे रिलीज की जाएगी । यह फ़िल्म शिक्षा और भ्रष्टाचार पर आधारित है जो कि समाज मे लोगों को यूनिवर्सिटी और कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करेगी । मनीष कुमार वर्मा इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर हाथरस के पूर्व जिला अधिकारी अमित कुमार के लिए शौचालय एक प्रतिज्ञा फ़िल्म बना चुके है । यह फ़िल्म राज पंचायत विभाग हाथरस उत्तर प्रदेश ने प्रोड्यूस की थी । जो कि लोगों को गांव में साफ सफाई व शौचालय बनवाने के लिए लोगों को जागरूक करती है । इसके लिए हाथरस के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने निर्देशक मनीष कुमार को अपने कार्यालय पर उनको सर्टिफिकेट देकर संमानित किया था । हॉरर वेब सीरीज कमाक्षी में मुख्य किरदार आरधना सचान कर रही है । जो कि बॉलीवुड की कई सारी फ़िल्मो में काम कर चुकी है । जो कि लखनऊ शहर की रहने वाली है । जल्द रिलीज होने वाली मेरी बॉस क्लाइमेक्स अभी बाकी में है दमदार भूमिका में अभिनय करती हुई नजर आएंगी और मुख्य हीरो का क़िरदार माजीद खान है जो कि गँगा फ़िल्म में सेकंड लीड कर चुके है । कलाकार प्रवीण राणा जी भी इस वेब सीरीज में कॉमेडी की भूमिका में काम करेंगे जो कि सलमान खान की भारत फ़िल्म में काम कर चुके है । और बॉलीवुड की कई दिग्गज फ़िल्म में अपनी कोमेडी का जलवा बिखेर चुके है । इस वेब फ़िल्म के बाद एक समेडी हिंदी फीचर पर काम चल रहा है । जिसकी शूटिंग लखनऊ , कानपुर और मथुरा में कई जाएगी । इसमे बॉलीवुड के कई दिग्गज कोमेडी कलाकार काम करेंगे । अभी हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में फ़िल्म सिटी के लिए अन्नोउसमेन्ट किया है । मनीष वर्मा ने कहा कि हमारे लिए बहुत खुसी की बात है और अच्छा कदम है । हम फ़िल्म निर्देशक और निर्माता ज्यादातर फ़िल्म अपने प्रदेश में शूट करेंगे जिससे अपने यंहा के कलाकारों और टेक्नीशियन टीम को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा । नोएडा में फ़िल्म सिटी बनने से हमारे लिए सब काम आसान हो जाएंगे । हमे संसाधनो के लिए मुंबई नही भागना पड़ेगा । हमे इंतजार जल्दी नोएडा में फ़िल्म सिटी का निर्माण हो ।

यह भी पढ़े : https://www.tv30india.com/37560/

खबरे देखने के लिये डाउनलोड करें TV 30 india.com

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

इनपुट -: बृजमोहन ठेनुआ