Visitors have accessed this post 1852 times.

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ठगी का शिकार हो गई। महिला से ठग कानों क कुण्डल उतरवाकर ले गये। बाद में जब महिला की चेतना लौटी तो उसके होश उड गये रोने और बिलखने लगी। पडौसियों ने सांत्वना देकर उसे शांत कराया। पीडिता के पति ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।
जानकारी क अनुसार गांव रूदायन निवासी राकेश कुशवाहापुत्र डोरीलाल कुश्वाहा मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताते हैं कि इतवार की दोपहर दो लोग कंधे पर इलैक्ट्रिक सामान बेचने के लिए आए और आवाज लगाकर बेच रहे थे। तभी राकेश की पत्नी रेखा ने फेरी वाले को आवाज देकर रोक लिया और सामान के रेट पूछने लगी। रेखा ने बताया कि इसी बीच एक और व्यक्ति आ गया। जिसने सात फेरी वाले के सारे सामान के सात हजार रूपये लगा दिए। इस पर फेरी वाले ने उस व्यक्ति से पैसे न लेकर रेखा से ही पैसा लेना स्वीकार किया। तब कथित व्यक्ति ने रेखा के हाथ पर सात हजार रूपये रख दिए। रूपये हाथ में आने के बाद जैसे ही रेखा की चेतना शून्यता की ओर जाने लगी। तो फेरी वाले ने उससे सामान के बदले में कानों के कुण्डल मांग लिए। रेखा ने कानों से कुंडल उतारकर फेरी वाले को दे दिए। फेरीवाला कुण्डल लेकर तथा सामान देकर नौ दो ग्यारह हो गया। फेरी वाले के जाने के बाद जैसे ही महिला की चेतना लौटी तो रोने लगी। तब पडौस की महिलाओं ने उसे समझा बुझाकर शांत किया। पीडिता के पति राकेश ने घटना की तहरीर अज्ञात ठगों के खिलाफ कोतवाली में दी है।

INPUT – Avid Hussain