Visitors have accessed this post 361 times.
हाथरस जनपद के गांव बूलगड़ी में हुई युवती के साथ घटना के मामले में जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है । इस मामले की सिफारिश योगी सरकार ने केंद्र को भेजी थी । अब सीबीआई की गाजियाबाद यूनिट उन सभी मामलों में केस को दोबारा रजिस्टर्ड करेगी । जिन्हें यूपी पुलिस ने दर्ज किया था । इसके अलावा हाथरस में हुए उग्र धरना प्रदर्शन के बाद यूपी पुलिस द्वारा दर्ज राजद्रोह और राज्य सरकार के खिलाफ साजिश रचने जैसे सभी मामलों की भी जांच भी सीबीआई के हवाले कर दी गई है । केंद्र सरकार की डीओपीटी विभाग के नोटिफिकेशन के बाद सीबीआई ने हाथरस केस को टेकओवर किया है । अब बहुत जल्द ही सीबीआई हाथरस केस की जांच शुरू करेगी । अधिकारियों केे मुताबिक जैसे ही केस रजिस्टर्ड होगा । सीबीआई की टीम फरेंसिक जांच दल के साथ हाथरस के लिए रवाना हो जाएगी । बता देें कि अभी तक हाथरस केस की जांच एएसआईटी कर रही थी । सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर ऐश आई टी को 7 दिन के भीतर जाँच माँगी थी उसके बाद जांच का समय बड़ा दिया गया था । लेकिन अब इस मामले की जाँच सीबीआई करेगी हाल ही में इस जांच को पूरा करने के लिए यूपी सरकार ने 10 दिनों का और सममय दिया था । जिससे ताकि पूरी घटना का पूरा सच सामने आ सके । माना जा रहा था कि इस मामले में लगातार बढ़ते पेच की वजह से सरकार ने ये फैसला लिया हैं लेकिन अब ये मामला सीबीआई के पास पहुंच गया है । आपको बता दे कि 14 सितम्बर को हाथरस जनपद के गांव में खेत पर बाजरा के खेत मे गांव के ही रहने वाले चार युवकों पर युवती के साथ गैंगरेप का आरोप लगा था । इस घटना को लेकर देश पर में लोगो मे रोस व्याप्त था । पीडिता घर नेताओ से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पीड़िता के परिवार से मिलने पहुँचे थे ।
इनपुट -: बृजमोहन ठेनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप