Visitors have accessed this post 530 times.

हाथरस कांड को लेकर पूरे देश में इस समय बवाल मचा हुआ है।
पूरे घटना क्रम की काफी गहराई से जांच की जा रही है। इसी बीच सरकार की एक सरकारी एजेंसी ने हाथरस कांड मामले में नया मोड़ सामने लाकर रख दिया है। जांच में पता चला है कि मृत गैंगरेप पीड़िता के भाई और आरोपी संदीप के बीच में 104 बार फोन पर बातचीत हुई थी ।
इस खुलासे के बाद कोई भी व्यक्ति कुछ नहीं कह पा रहा है। फिलहाल पुलिस भी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है। इस मामले के बाद पुलिस अब आरोपी संदीप सिंह से पूछताछ करने वाली है। जांच में पता चला है कि गैंगरेप पीड़िता के भाई और संदीप सिंह के बीच में 13 अक्टूबर 2019 से लेकर मार्च 2020 तक 104 बार फोन कॉल पर बात हुई जिसमें से 42 बार संदीप सिंह की तरफ से गैंगरेप पीड़िता के भाई को कॉल किया गया है और पीड़िता के भाई की तरफ से संदीप सिंह को 62 बार कॉल किया गया है। दोनों के कॉल पर बात करने का समय 5 घंटे से अधिक रहा है। आपको बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस की एक गांव में 19 साल की दलित युवती के साथ कथित रूप से गैंगरेप की वारदात हुई थी जिसको इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां पर इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया था।

INPUT – बृजमोहन ठेनुआ