Visitors have accessed this post 815 times.

सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित कोल्ड स्टोर पर महेन्द्र सोलंकी एवं उनके सहयोगियों ने एक प्रेस वार्ता के दौरान सर्वण समाज की ओर से सरकार से निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग करते हुए गांव बूलगढी की बिटिया के साथ हुई जघन्य, घोर निंदनीय घटना की निंदा की।
शनिवार को कोल्ड पर एक प्रेसवार्ता में मदन फौजी, हेमसिंह ठेनुआं, महेन्द्र सिंह सोलंकी, डंबर सिंह इंदल सोलंकी, हरवीर तोमर, कहा कि सर्वण समाज संगठन दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग करता है, लेकिन एक जाति विषेश को निशाने पर लेकर मीडिया एवं राजनेतिक दलों द्वारा जो बयान बाजी की जा रही है, उससे सर्वण समाज में काफी रोष व्याप्त हैं ,किसी भी निर्दोष को यदि फंसाया गया तो सर्वण समाज चुप नहीं बैठेगा। दलित समाज के साथ सर्वण समाज ने कभी अत्याचार नहीं किया है, बल्कि दलित समाज की हमेशा रक्षा की है। लेकिन राजनैतिक लाभ के लिए जनप्रतिनिधि झूठी बात का समर्थन कर रहे है। जिन्हें सवर्ण समाज आगामी चुनाव के दौरान क्षेत्र में घुसने तक नहीं देगा। उन्होंने कहा कि सर्वण समाज संगठन यही भी मांग करता है कि जो आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जा रही है उसे एसआईटी की जांच के बाद ही दिया जाना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में समाज में आर्थिक मदद लेने की होड लग जाएगी। तथा समाज में वैमनस्यता की स्थिति पैदा हो जाएगी। समाज दो हिस्सों में बंट जायेगा। बूलगढी प्रकरण मारपीट का मामला बताया था यदि इस मामले में चारों युवकों पर एफआईअरा होती है तो कोई आपत्ति नहीं झूठे गैंगरेप के अरोप और गिरफ्तारी के बाद देहात के लेागों में काफी गुस्सा है। सर्वण समाज क्षेत्र के काुी लोगों से बात हुई है। ऐसे में लोग आंदोलन कर रहे हैं। जिनका अपना कोई जनाधार नहीं है तथा बूलगढी प्रकरण की जांच निष्पक्ष तरीके से सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए। जिससे बिटिया को न्याय मिल सके। इस दौरान संतोष चैधरी, सतन्द्र सिंह जादौन, देवेन्द्र सिंह तोम, वीरेन्द्र जादौन, भानु प्रतान सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, अरविंद तोमर, नितिन चैधरी, शक्ति सोलंकी, गिरजेश, राहुल, विनोद, राजेश सिंह गुड्डू, पुष्पेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, मुंशी सिंह, हरीशंकर वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।

INPUT – Avid Hussain