Visitors have accessed this post 441 times.

कालपी : आज कालपी नगर के मोहल्ला राजघाट मे स्थित स्वर्ग धाम मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर घुमंतू हसनतू क्लब द्वारा स्वर्ग धाम मे श्रमदान किया गया दे दी हमे आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल जय जवान जय किसान आदि ऐसे वाक्य है जो देश और दुनिया मे अमर है।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिन पर देश भर मे सरकारी तथा प्राईवेट संस्थाओ मे इन दोनो विभूतियो की जयंती के अवसर पर श्रमदान, स्वच्छता अभियान,स्वास्थ्य शिविर आदि विविध प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
नगर की समाजिक संस्था घुमंतू हसन्तू क्लब द्वारा यमुना के राज घाट स्थित स्वर्गाश्रम मे श्रमदान और स्वच्छता अभियान तथा आयुर्वेदिक अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का उद्घाटन विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन ने किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वर्गाश्रम मे श्रमदान करने के बाद आयुर्वेदिक अस्पताल कालपी की डाक्टर पूर्णिमा चटर्जी प्रभारी चिकित्साधिकारी राष्ट्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सा द्वारा उपस्थित सदस्यो तथा ग्रामीणो को काढ़ा पिलाया गया साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए।
क्लब के सदस्यो मे अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास गुप्ता, महामंत्री राजेश पुरवार, कार्यक्रम आयोजक नगर के प्रमुख समाज सेवी पूर्व अध्यक्ष जय खत्री ने सभी को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। उक्त अवसर पर वार्ड सभासद अरबिंद यादव, क्लब के आजीवन कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण रमेश धवन उर्फ (दीपक धवन),रविन्द्र श्रीवास्तव,चन्द्र शेखर,श्री चंद्र पुरवार, डाक्टर सुरेश प्रजापति, मुन्ना लाल कोष्टा ,लखन सोनी,श्री प्रकाश पुरवार,आदि ने भी महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और स्वर्ग आश्रम मे सफाई की।
इसी क्रम मे कालपी कॉलेज कालपी मे गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्राचार्य डॉ० सुधा गुप्ता, प्रबंधक डॉ०अरुण कुमार मेहरोत्रा, डॉ० राधा रानी श्रीवास्तव ,कीर्ति पुरवार ,हरपाल सिंह ,कार्यालय अधीक्षक डॉ० विवेक कुमार निगम सहित विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इस सभा का सफल संचालन जय खत्री ने किया साथ ही कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

INPUT – योगश द्विवेदी