Visitors have accessed this post 642 times.
सिकंदराराऊ – साँवरिया मानव सेवा समिति कचौरा के संस्थापक रामकिशन बबलू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी निवासी दलित बिटिया के साथ हुई घटना ने हर एक व्यक्ति को जनझोर कर रख दिया है। उन्होंने मांग की है कि उक्त प्रकरण में प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जिससे बिटिया को न्याय मिल सके। वहीं उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए कहा इस प्रकरण से हाथरस जिले की ही नही अपितु पूरे प्रदेश की किरकिरी हुई है । सरकार को ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सख्त कानून बनाने चाहिए । जिससे दरिंदो पर अंकुश लग सके। हाथरस जिले में हुई घटना की आवाज हर तरफ उठने लगी है। सभी वर्ग के लोग मिलकर निर्भया को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे है। प्रदेश में महिलाओ , बेटियों के साथ लगातार हो ही घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है। हर ओर अपराधियो के हौसले बुलंद है। प्रदेश में अब माँ ,बहन , बेटियां सुरक्षित नही है। अब प्रदेश सरकार को अपराधियो के विरुद्ध सख्त कदम उठाना चाहिए।
input: अनूप शर्मा