Visitors have accessed this post 1037 times.
सासनी- 30 सितंबर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसे लेकर तहसील के सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण के साथ टूल किट यानी जरूरी सामान का बस्ता उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि गांव में घर-घर जाकर मतदाता सूची-2020 को दिखाएंगे।
बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान मौजूद नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव तथा सुशील कुमार से संयुक्त रूप से बीएलओ को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मतदाता सूची में किसी का नाम नहीं है या किसी का गलत है, या कोई मृतक है, तो निर्वाचक गणना कार्ड में दर्ज करेंगे। इस कार्ड पर बीएलओ के साथ ही घर के मुखिया का भी हस्ताक्षर जरूरी होगा। बीएलओ एक कॉपी मुखिया को भी देगा ताकि वह संतुष्ट हो सकें कि उसके यहां फार्म में किसका नाम जोडने, काटने व संशोधन के लिए दर्ज किया गया है। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद बीएलओ गांववार तीन सूची तैयार करेगा। पहला नाम बढ़ाने यानी परिवर्धन सूची, नाम हटाने (विलोपित सूची) व तीसरा नाम आदि में संशोधन के वास्ते संशोधित सूची तैयार करेगा। इस सूची पर बाकायदा बीएलओ, सुपरवाइजर व एसडीएम का हस्ताक्षर होगा। बीएलओ की ओर से यही सूची निर्वाचन कार्यालय पंचायत के हवाले की जाएगी। इसी आधार पर डाटा इंट्री तैयार कर फाइनल मतदाता सूची तैयार होगी। इस सूची में जिसका नाम होगा, वही बैलेट बाक्स में वोट डालने के लिए पात्र होगा। इस दौरान शमीउज्जमा, वी आर सी, एवं सुपरवाईजर सुरेश भारती, देवेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार सिंह, कौशल किशोर यादव, चंद्रवीर सिंह, तथा क्षेत्रीय बीएलओ उपस्थित रहे।
input: avid hussain