Visitors have accessed this post 732 times.

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय सादाबाद द्वारा आगरा जोन की पूर्व क्षेत्रीय निदेशिका आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विमला बहनजी की चतुर्थ पुण्यतिथि मनायी।

इस अवसर पर आगरा जोन की वर्तमान क्षेत्रीय निर्देशिका बी .के.शीला बहनजी ने कहा कि आपने बालकल्य से ही अपने जीवन को ईश्वरीय सेवा में सौंप दिया था । जहाँ आपने अनेकानेक परमात्मा से बिछड़ी हुई आत्माओं का मिलन कराया , साथ – साथ उन्होंने उन आत्माओं का जीवन परमात्मा के बेहद यज्ञ सेवा में समर्पित कराया । उन्होंने न सिर्फ आगरा जोन में ईश्वरीय सेवा केंद्र खोलें बल्कि आपने उ.प्र., उत्तराखण्ड , म.प्र. राजस्थान , आदि अनेकानेक राज्यो में परमात्मा के ईश्वरीय सेवाकेंद्र खोलने निमित बनी। साथ ही आपने पंचम सिंह जैसे डाकू का भी हृदय परिवर्तन कर उनका जीवन ईश्वरीय सेवा में लगाया।

स्थानीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी ने कहा इस दुनिया में अनेको आते और अनेको जाते है पर कुछ चुनिन्दा लोग ऐसे होते है जो अपना नाम अमर कर जाते है ऐसी बहुमुखी प्रतिभा की धनी, अनेको को सदमार्ग दिखाने वाली , ज्ञान गुणों से भरपूर ऐसी थी आदरणीय विमला बहनजी । आगरा में ताजमहल को दुनिया के सात अजूबे के नाम से जाना जाता है , वैसे ही परमात्मा ने उन्हें एक कार्य सौंपा था की आगरा में एक भव्य म्यूजियम का निर्माण करे जो वंडर ऑफ़ गॉड के नाम से कहलाया जायें और जिससे परमात्मा का सन्देश अनेक आत्माओ मिले । परमात्मा की दी गई प्रेरणा को उन्होंने बखूबी चरितार्थ किया । इस म्यूजियम को देखने के लिए देश – विदेश से सैलानी आते है , जिसका नाम गैलरी ऑफ स्पिरिचुल लव एंड विजडम है , जो की ताजमहल के पास है । ऐसी ही परमात्मा के श्रीमत पर चलने वाली , परमात्मा के आशाओं पूर्ण करने वाली , विमला बहनजी को हम समस्त ईश्वरीय परिवार अपने दिल की गहराई से शत शत नमन करते है ।

कार्यक्रम में समाजसेवी बहन गीता गौड़ , ब्रह्माकुमार सुरेश भाई, बी.के.बबिता बहन , सूरत भाई , रामबाबू भाई , मिथलेश बहन आदि सभी ब्रह्माकुमार भाई बहिनों ने परमआदरणीय राजयोगिनी शीला बहनजी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि , पुष्पांजलि अर्पित की ।

INPUT – Akhilesh kumar