Visitors have accessed this post 1102 times.

अलीगढ़ : भारी पुलिसबल को चकमा देकर अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज पहुँचे भीम आर्मी के संस्थापक व आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने वार्ड से निकले बाहर आकर दिया बयान ,

कहा आईसीयू में नहीं जाने दिया गया, में अपनी बहन को वीडियो कॉल के माध्यम से देख पाया हूँ, यहां पर बहन को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है हम यही चाहते हैं कि उसे दिल्ली रैफर किया जाए।

आज़ाद ने कहा कि युवती की हालत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है ,उसे एम्स के लिए रेफर किया जाना चाहिए, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मामले के चौथे आरोपी को कल गिरफ़्तार किया गया है, यह कार्रवाई पहले हो जाती तो लोगों की न्याय के लिए उम्मीद ज्यादा बढ़ जाती, पुलिस जैसे मुझे रोकने का प्रयास कर रही है अगर अपराधियों को रोका जाए तो अपराध रुक सकता है, दलितों के लिए दबन प्रदेश हो चुका है उत्तर प्रदेश, पीड़िता के परिवार को लगातार दी जा रही हैं धमकियां, स्थानीय प्रशासन को एक ज्ञापन हमने सौंपा है, जिसमें हमने ये मांग रखी है कि पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये आर्थिक मदद दी जानी चाहिए।

तो वहीं दूसरी ओर एएमयू प्रॉक्टर ने कहा कि युवती को जेएन मेडिकल में अच्छा उपचार मिल रहा है, अगर उसके परिजन दिल्ली या अन्य जगह मरीज़ को ले जाना चाहते हैं तो वो अलग बात है, डॉक्टरों से बात करके उसका हल निकाला जा सकता है ।

इनपुट : मोहम्मद शहनवाज़

यह भी पढ़े : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave