Visitors have accessed this post 332 times.
तहसील क्षेत्र के कोटेदारों के विद्युत कनैक्शन काॅमर्शियल किए जाने पर कोटेदारों में काफी रोष व्याप्त है। कोटेदार लगातार अपनी शिकायत अफसरों से करते चले आ रहे है। वहीं अफसरान कुंभकरण की नींद सोए हुए है।
बता दें कि कोटेदार करीब तीन माह से प्रशासन से शासन तक अपनी शिकायत पहुंचाने के लिए अफसरों की ड्योढी पर माथा पटक रहे हैं मगर अफसर कोटेदारों की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचा रहे हैं इसे लेकर कोटेदारों ने एक ज्ञापन एसडीएम राजकुमार यादव को सौंपा। अपने ज्ञापन में कोटेदारों ने कहा है कि जुलाई माह से कोटेदार अपनी शिकायत करते चले आ रहे हैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी कई बार दे चुके है। मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसे लेकर कोटेदारों ने एक अक्टूबर को उनके प्रति की जा रही अनियमितताओं को लेकर आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ की तहसील इकाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की मांग की है। ज्ञापन देते हुए गीतम सिंह छोंकर, वेदपाल कनाडिया, विजय कुमार यादव, मलखान सिंह, प्रमोद कुमार, राजकपूर निगम, मुकेश, राकेश, मुनीष, वीरेन्द्र, संजू, आदि मौजूद थे।
INPUT – Avid hussain