Visitors have accessed this post 306 times.
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के किसानों ने हुंकार भरते हुए अपनी मांगों को पूरा कराने हेतु एक दिवसीय आंशिक धरना प्रदर्शन कर राजमार्ग जाम कर दिया। जिसे पुलिस किसानों को समझा बुझाकर खुलवा दिया। किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम राजकुमार यादव को सौंपा।
शुक्रवार को जिला यूनियन के जिलाध्यक्ष मलिखान सिंह के नेतृत्व में सरकार द्वारा कृषि संबंधत विधेयकों के विरोध में किसानों के राष्ट्रव्यापी आंदोन के तहत धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि किसान ऐसे विधेयक का विरोध करता है जिसमें विधेयक से पूर्व किसानों को विश्वास में न लिया गया हो और जिसके कारण भविष्य में किसान को अपनी जमीन के अधिकार एं स्वामित्व से बंचित किए जाने की आशंका हो। किसानों ने सरकार का विरोध करते हुए ज्ञापन में कहा है कि निजी कंपनियां भंडारण करें लेनिक कानूनी बाध्यता न हो और किसान से कृषि उत्पादन एवं किसी भी प्रकार की स्वतंत्रता पर निजी कंपनियों का कोई हस्तक्षेप न हो। वर्ष 1967 के बाद किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह की पहल पर किसानों के हित में स्थापित की गई मंडी समितियों को बर्वाद करने का हस्तक्षेप न किया जायें और उनके अधिकार सुरक्षित रहे। किसानों ने ज्ञापन में यह भी कहा है कि निजी कंपनी किसान की कसी भी उपज का का भंडारण करें परंतु एमएसपी के ऊपर ीााव में खरीदें किसान कंपनियों द्वारा कृषि क्षेत्र में किसी भी साझा व्यवस्था का विरोध करता है तथा उस कारण को उजागर किया जाए जो बिना प्रकाशन के विधेयकों की रचना की गई। किसान डीजल, बिजली, खाद, बीज की मंहगाई से भारी कर्जे में डूब चुका हैं इस समस्या पर भारत सरकार व प्रदेश सरकार को निर्देश दिया जाए। जिससे इसका हल निकल सके। किसान के बेटे अपने वृद्ध माता पिता की देखभाल करने में असमर्थ होते हैं ऐसी स्थिति में किसानों के भरण पोषण की व्यवस्था करना भी सरकार का दायित्व बनता है। किसानों इस प्रकार ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील के द्वार पर धरना प्रदर्शन किया, तथा सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए राजमार्ग जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही एसएचओ अश्वनी कौशिक मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये और किसानों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों की पुलिस से नोंक झोंक भी हुई। मगर बाद में समझाने के बाद किसान मान गये और राजमार्ग से हट गये । तब जाकर करीब दस मिनट बाद राजमार्ग सुचारू हो सका। इसके बाद किसानो ने ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में गिर्राज सिंह, डिगंबर सिंह, चंद्रशेखर, श्यामवीर सिंह, दलवीर सिंह, हरीमोहन सिंह ,सुरेन्द्र सिंह देवेश कुमार, उपेन्द्र सिंह, पारस, चैधरी गजेन्द्र सिंह, योगेन्द्रे सिंह, मुनेश चैधरी, राजवीर सिंह, विनीत सिंह, चरन सिंह, राकेश, लकी, राजकुमार, सौहन सिंह, गिरीश शर्मा, रामबाबू शर्मा, गेंदालाल, महेश चंद्र, विमला देवी, शांति देवी, कपूरी देवी, सूरजमुखी, महाराज सिंह, सुरजीत, राधाचरन, प्रेम कुमार, गौरव चैधरी आदि मौजूद थे।
INPUT – Avid hussain