Visitors have accessed this post 972 times.

नगर पंचायत सासनी कस्बा में पेयजल की किल्लत को देखते हुए चेयरमैन ने कस्बा के सभी कूपों को निरीक्षण किया तथा कमी पाए जाने वाले कूपों की कमियों को दूर करने हेतु कर्मचारियों को निर्देश दिए।
बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष लालता प्रसाद माहौर को पता चला कि कस्बा में लोगों को पेयजल की समस्या बढती जा रही हैं तो उन्हांेने नगर में भ्रमण कर कस्बा में सप्लाई कर रहे सभी कूपों का निरीक्षण किया। तथा बिजली कटौती एवं टूटी पाईपलाइन दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। और कहा कि शीघ्र ही जनता की समस्याओं का समाधान होगा।

INPUT – Avid Hussain