Visitors have accessed this post 452 times.
सासनी- 18 सितंबर। वर्ष 2015-16 में कोटेदारों से धन जमा कराने के बाद बीपीएल कार्ड धारकों के लिए राशन न देने पर कोटेदारों ने अपनी जमा राशि वापस दिलाने के लिए एडीएम को ज्ञापन दिया।
एडीएम को सौंपे ज्ञापन में राशन डीलरों ने कहा है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन विक्रेताओं से करीब तीन वर्ष से राशन के लिए धन जमा कराने के बाद राशन न देने पर उनका रूपया भी वापस नहीं किया गया। जिसकी शिकायत वह निरंतर अफसरों से करते चले आ रहे हैं। डीलरों ने अपनी जमा राशि वापास लेने के एडीएम का ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, आयुक्त रसद विभाग लखनऊ प्रमुख सचिव लखनऊ को भी प्रेषित की है। ज्ञापन देने वालों में गीतम सिंह छोंकर, ठा0 वीरेन्द्र सिंह, गोविंद शर्मा, ताहिर खां, राकेश कनक, मनोज सिंह, विजय यादव, मुनीष गुप्ता, कलुआं खां, बाबूलाल, सुमन देवी, फूलवती, आदि कोटेदार मौजूद थे।
इनपुट -: आविद हुसैन