Visitors have accessed this post 628 times.
सासनी- 18 सितंबर। अनलाॅक लाॅकडाउन के बार उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को बजार बंदी आदेश को हटाने के बाद व्यापारियों के दिल-ओ-दिमाग से कोेरोना और कानून का खौफ निकल गया है। अब बंदी वाले दिन भी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर लाॅक डाउन में हुई बंदी के दौरान हानि की भरपाई करने में लगे हैं। इन्हें कोरोना वायरस का कतई परवाह नहीं है।
बता दें कि सासनी का बाजार शुक्रवार को बंदी का दिन रखा गया हैं मगर यहां लाॅक डाउन के बाद व्यापरी अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर अपनी दुकानदारी करने में मश्गूल रहते हैं दुकानों पर सामान खरीदने वाले लोग भी बिना मास्क और सेनेटाइजर के वायरस के भय से कोसों दूर है। वहीं दुकानदार भी फेस मास्क कानों में लटकाकर उसे गर्दन में डाल लेते है। यदि कोई पुलिसकर्मी या अफसर दिखाई दे तो उसे चेहरे पर लगा लेते है। जाने के बाद पुनः नीचे गिरा लेते है। इससे यदि कोरोना वायरस का हमला फिर से हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा। बाजार और सडकों पर भी लोग बिना मास्क और सेनेटाईजर के घूमते नजर आ रहे हैं इन पर भी पुलिस का कोई शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। हालांकि पुलिस वाहन चैकिंग के दौरान लोगों के ई-चालान काटकर एवं उन्हें फेस मास्क और सेनेटाईजर के साथ कोरोना से होने वाली हानि के बारे में भी जानकारी देती हैं मगर लोगों को पुलिस और प्रशासनिक अफसरों द्वारा दिया जाने वाला ज्ञान रास नहीं आ रहा है।
इनपुट -: आविद हुसैन