Visitors have accessed this post 678 times.

ताजमहल खुलने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग तैयारियों में जुट गया है। कोरोना महामारी के चलते पर्यटकों को बचाने के लिए ताजमहल में बहुत इंतजाम किए जा रहे हैं। ताजमहल में एंट्री करने के लिए नियमों का पालन करना अनिवार्य है कोरोना महामारी , चलते ताजमहल में रोज दो बार सैनिटेशन होगा ताज महल में प्रवेश द्वार तथा जहां से पर्यटकों का आवागमन होगा और दीवारों और रैलियों पर भी sanitizing किया जाएगा ताजमहल में । और इसके अलावा सेंट्रल बैंक की डायना बेंच पर फोटोग्राफी कराने वाले पर्यटकों की भीड़ जमा नहीं होगी डायना बेंच पर एक बार में सिर्फ एक ही रहेगा ताज महल के अंदर मास्को और शील्ड के बिना प्रवेश नहीं मिल पाएगा एसएसआई ने जगह-जगह नोटिस बोर्ड भी लगा दिए हैं जिन पर हिंदी और इंग्लिश में लिखा हुआ है पर्यटकों को दीवार रेलिंग और दरवाजों को छुआ ना जाए । ताज महल में प्रवेश करने के लिए प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। और गेट पर ही पर्यटकों के हाथ सेंटाइल्स कराए जाएंगे मुख्य गोविंद पर जाने ववाले पर्यटकों को टच फ्री शू कवर दिए जाएंगे जहां पर मशीनें पहले से ही लगी हुई है जिनमें पर्यटकों हाथों से बिना छुए ही शू कवर पहन सकेंगे। ताजमहल में सुबह की शिफ्ट में 1300 लोग और दोपहर की शिफ्ट में 1200 लोग प्रवेश कर पाएंगे। आगरा में स्थित सिकंदरा फतेहपुर सीकरी सहित अन्य सभी स्मारक 1 सितंबर से खुल चुके हैं|

input: komal agrawal