Visitors have accessed this post 794 times.
नींबू के रस से बालों में होने वाले फायदे।
1.3 नींबू।
2.1 कप गर्म पानी।
3 नींबू को काटकर उस का रस एक कप में निचोड़ लें।फिर आप रस को छान ले और गुनगुने पानी में इस रस को मिक्स को करें। और जब आप नहाते समय बालों को धो लें उसके बाद इस नीबू के रस को जड़ों में लगाएं। और धीरे धीरे जड़ों में मसाज करें। 5 मिनट के लिए अपने बालों पर इस नीबू के रस को लगा हुआ छोड़ दें।और फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें।
नींबू का इस्तेमाल कब करें : नींबू बालों की जड़ों को मजबूत बनाये रखता है। और साथ ही जड़ों के छिद्रों को पकडे रखता है जिससे आपकी बालों की जड़े कमज़ोर नहीं पड़ती और बाल झड़ते भी नहीं हैं। अगर आपके बाल तैलीय हैं तो आप नींबू का रस लगा सकते हैं। नींबू रूसी की समस्या को भी कम करता है।
input: komal agrawal
यह भी देखे : ठंड के मौसम में कैसे बनाएं अपनी त्वचा को बेहतर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp