Visitors have accessed this post 386 times.
सिकंदराराऊ – ब्राह्मण समाज को अपमानित करने तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काने के संबंध में व्हाट्सएप पर पोस्ट डालने वाले एक विद्यालय के हेडमास्टर के खिलाफ उपजिलाधिकारी से शिकायत की गई है। उपजिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा है। कालीचरण शर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा निवासी गांव मूडा नौजरपुर थाना सिकंदराराऊ ने उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव बिलार निवासी एक शिक्षक जो कि सिकंदराराऊ ब्लॉक के गांव बरतर खास स्थित विद्यालय में वर्तमान में प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात हैं। उनके द्वारा व्हाट्सएप आईडी से ब्राह्मण समाज को अपमानित करते हुए देवी देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी अंकित करके धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया गया है। उक्त टिप्पणी से समाज में रोष व्याप्त है। ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करा कर कडी कानूनी कार्रवाई की जाए। उप जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शांति व्यवस्था बनाए जाने के दृष्टिगत शिकायतकर्ता की तहरीर पर संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भी कहा है। राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा है कि ऐसी घटनाओं से समाज में विघटन पैदा होता है। ब्राह्मण समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। पुलिस प्रशासन तत्काल एफ आई आर दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार करें और ऐसे शिक्षक के विरुद्ध शिक्षा विभाग द्वारा भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा का कहना है कि ब्राह्मण समाज तथा देवी-देवताओं के प्रति भड़काऊ टिप्पणी किए जाने के संबंध में शिकायत मिली है। जिस पर जांच एवं कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। संबंधित के व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
इनपुट -: अनूप शर्मा