Visitors have accessed this post 452 times.

मुरसान। कोरोना महामारी को लेकर जहां सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कोरोना बीमारी को देखते हुए शानिवार रविवार पूर्ण रूप से बंदी घोसित है मगर कुछ दुकानदार सब नियम ताक पर रखकर दुकानों को खुला रखते हैं यह दुकानदार बड़ी ही चालाकी से पुलिस को देखकर अपनी दुकान बंद कर देते हैं और पुलिस के जाते ही फिर दुकानों को खोल दिया जाता है
मुरसान पुलिस द्वारा आज मोहर्रम को देखते हुए बाजार में पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया गया

इनपुट -: योगेश शर्मा ।