Visitors have accessed this post 468 times.

सिकंदराराऊ – फसल की अच्छी पैदावार करने के लिए प्रदेश का अन्नदाता खाद एवं बिजली पानी के लिए भटक रहा है। इतना ही नहीं किसान निर्धारित दर 266 रुपये प्रति बोरी से सौ से डेढ़ सौ रुपये ज्यादा देकर खरीदने को मजबूर हैं। कालाबाजारी करने वालों पर कोई नियंत्रण नहीं है। उक्त बातें नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष युवराज सिंह यादव ने एक स्वागत समारोह में कही। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में यूरिया के लिए किसानों को कभी लाइन नहीं लगानी पड़ी। उन्होंने कहाकि एक तो किसान महंगे दाम पर यूरिया खरीदने को मजबूर हैं लेकिन प्रदेश सरकार को किसानों की कोई परवाह नही है। नवनियुक्त जिला महासचिव जैनुद्दीन उर्फ मिंटू ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते तमाम लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। व्यापार चैपट है, अपराध चरम पर है। ऐसी स्थिति में जनता का दर्द कम करने के बजाय सरकार हिटलरशाही रवैया अपनाये हुए है। इससे पूर्व सपा नेताओं का फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया | इस मौके पर हाजी फजलुर्रहमान, असलम बेग, मंसूर अहदम, हाफिज सफीरूद्दीन, शौकत अली, असलम भाई, मुजम्मिल रहमान, स्वदेश सिंह राजपूत, मोहित यादव, सचिन कुमार अग्निहोत्री, योगेश यादव आदि मौजूद थे ।

इनपुट -: अनूप शर्मा