Visitors have accessed this post 396 times.

सासनी– 29 अगस्त। सरकार द्वारा जारी शनिवार और इतवार को बाजार बंदी अर्थात पूर्ण लाॅक डाउन का लोग पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से कोरोना वायरस उग्र होता जा रहा है। खास तौर पर दुकानदारों को दो दिन का लाॅकडाउन रास नहीं आ रहा है। शनिवार को लाॅक डाउन के दौरान जहां सडकों पर वाहनों की चहलकदमी रहती हैं वहीं बाजार में दुूकानदार बेखौफ अपनी दुकानों को खोलकर बैठ जाते है। और दुकानदारी कर शाम को घर जाते है। हालांकि पुलिस द्वारा ऐसे दुकानदारों के चालान काटे जाते हैं मगर पुलिस की इस कार्रवाई का असर बेअसर है। दुकानदारों में पुलिस और प्रशासन के आदेश और निर्देशों की जमकर धज्जिंया उडाई जा रही है। बाजारों जब पुलिस की गाडी जाती है, तो दुकानदार अपने शटर गिराकर पुलिस को चकमा देते है। और पुलिस के जाने के बाद शटर खोलकर फिर बैठ जाते है। इससे बाजारों में भीड भी बढती है। बढती भीड कोरोना वायरस को बढाने के लिए काफी है। कस्बा वासियों का कहना है कि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को इस ओर सख्ती से ध्यान देना चाहिए।

इनपुट -: आविद हुसैन ।