Visitors have accessed this post 1212 times.
सिकंदराराऊ : कोरोना संक्रमण अब कोतवाली पुलिस तक जा पहुंचा है। गुरुवार को सिकंदराराऊ कोतवाली के सिटी इंचार्ज एवं एक कांस्टेबल समेत एक पुरदिलनगर के समाजसेवी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सिटी इंचार्ज व कॉन्स्टेबल के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। कोतवाली परिसर को सेनेटाइज किया गया तथा संक्रमित पुलिसकर्मियों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। वहीं पुरदिलनगर निवासी एक समाजसेवी पॉजिटिव आये हैं। तहसील क्षेत्र में कब कोरोना संक्रमण का प्रभाव अब तेजी से बढ़ता जा रहा है । हर दो-चार दिन बाद कोई न कोई कोरोना पॉजिटिव निकल आता है। संक्रमण जितना तेजी के साथ बढ़ रहा है उतना ही लोग इसके प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं । लोगो द्वारा न तो सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ विवेक यादव ने बताया कि पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वर्टीन कर दिया गया है तथा कोतवाली को सेनेटाइज कराया गया है। वहीं पुरदिलनगर में पोजिटिव व्यक्ति को भी क्वांटिन किया गया है तथा अन्य परिजनों का परीक्षण कराया जा रहा है।
(अनूप शर्मा)