Visitors have accessed this post 1789 times.

TV30 INDIA (आविद हुसैन)

सासनी। रोटरी क्लब सदा ही जनसेवा में समर्पित है। रोटरी ने ही पोलिया जैसी घातक बीमारी को जड से उखाडने का बीडा उठाया और विश्व से उखाडकर फैक दिया। अब एक पाकिस्तान की बारी है। जहां इस उन्मूलन को चलाना है। इसके अलावा आज के दौर में खानपान और दूषित वातावरण के कारण मनुष्यों को कई रोगों ने अपनी चपेट में ले लिया है। इन रोगों का कुछ लोग उपचार ठीक करा लेते है। मगर मंहगाई के दौर में कुछ लोग उचित उपचार न मिलने के कारण काल के गाल में समा जाते है। इन सब बातों को ध्यान मे रखकर रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को उचित उपचार देने का प्रयास जारी रहता है। जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होते रहे।इतवार को यह विचार रोटरी क्लब ऑफ सासनी अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने ठंडी सडक स्थित डा. विजय क्लीनिक पर लगाए गये निःशुल्क नाक, कान गला जांच शिविर के दौरान प्रकट किए। उन्होंने बताया कि शिविर में करीब 54 मरीज लाभान्वित हुए। कहा कि भविष्य में भी विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का अयोजन किया जाएगा।इस दौरान रोटे. उत्तम वार्ष्णेय, निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, डा. साकेत गुप्ता, लवलीश अग्रवाल, रामबाबू लाल वर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा।

हाथरस एवं आस पास की हर छोटी बडी खबर को अपने मोबाइल पर सबसे पहले देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से TV30 INDIA न्यूज एप को फ्री में डाउनलोड करें

यह भी देखे : वृंदावन के निधिवन का रहस्य जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp