Visitors have accessed this post 572 times.
सिकंदराराऊ : भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.पूरण सिंह व राष्ट्रीय महासचिव,राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित राणा का आज मऊ जाने से पूर्व कासगंज रोड स्थिति श्री जीवनी रॉयल गार्डन पर किसान नेता निशांत चौहान व आलोक पुंढीर उर्फ भोला भैया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने जोशीला स्वागत किया। इस दौरान किसानो की समस्याओं को लेकर एक प्रेसवार्ता की गई। वार्ता में भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह ने कहा कि इस समय किसानों को प्रदेश में खाद की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है । 266 रुपए के यूरिया की कालाबाजारी कर खुलेआम 350 से 400 तक बेचा जा रहा है । वहीं बिजली की बड़ी हुई दरें किसानों को परेशान कर रही है। खुले आम घूम रहे छुट्टा पशु फसल को बर्वाद कर रहे है। जिससे किसान खून के आँसू रो रहा है। प्रवक्ता व महासचिव ललित राणा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में किसानो में त्राहि त्राहि मची हुई है। देश का अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर है। कोरोना महामारी से किसान की आर्थिक स्तिथि बहुत ही दयनीय हो चुकी है। जिससे निजी नलकूप के विद्युत बिल हाफ कर किसानों के पूर्णतः कर्ज मांफ किये जाए। साथ ही किसानों को न्यूनतम ब्याज दरों पर उधोग धंधे स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध किया जाए।भारतीय किसान संगठन के जनपद में विस्तार को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई।साथ ही कोरोना महामारी से देश के हालात सामान्य होने पर किसानों की समस्यों को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने की रूप रेखा तैयार की गई।
स्वागत समारोह में मायादेवी चौहान,जितेन्द्र पचौरी,अतिन प्रताप पुंढीर उर्फ रामू ठाकुर,गोविंद पुंढीर,अरुण सिसोदिया,महेंद्र पाल सिंह पूर्व प्रधान,अरविंद यादव,पुष्पेंद्र पुंढीर,सत्यप्रकाश बघेल,भूरा बघेल,पिंटू जादौन,शुभम शर्मा,विशाल पुंढीर,अनुज पुंढीर,मिथुन ठाकुर,विवेक सिसोदिया आदि लोग उपस्थित रहे।
(अनूप शर्मा)