Visitors have accessed this post 513 times.
बिसावर : बिसावर में घर घर मे पधारे गणपति जी की प्रतिमा पर भक्ति की बयार बह रही है गणेश प्रतिमा पर सुबह शाम को नित्य आरती का आयोजन किया जाता है और सुबह से शाम तक भक्ति गीतों, कीर्तन का संचार होता रहता है शाम को भजन कीर्तन ओर आरती में भक्तजन पुण्यलाभ अर्जित करते है भक्तजनों के द्वारा भी भजन कीर्तन में भाग लेकर गणपति बप्पा के जयकारे लगाते हुए भक्त भरपूर आनंद लेते है और सुबह शाम आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है इस मौके पर विष्णु चौधरी ,महेश चौधरी,बंटी चौधरी आदि लोग मौजूद रहे |
INPUT – Samar Chaudhaury