Visitors have accessed this post 367 times.
सिकंदराराऊ – क्षेत्र के गांव बसई बाबस निवासी एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान रात को अपने खेत पर सोने के लिए गया था। सुबह वह खेत पर अचेतावस्था में पड़ा मिला। परिजन उसको उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार की शाम को परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सौरभ शर्मा 22 वर्ष पुत्र रमेश चंद निवासी गांव बाबस थाना सिकंदराराऊ अपने खेत पर सोने के लिए गया था। सुबह वह अपने खेत के पास जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन उसे उपचार के लिए अलीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार की शाम को परिजन मृतक का शव लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को उसकी मौत होने की सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के खेत के चारों ओर आवारा पशुओं को रोकने के लिए तारों की बाड़ लगी हुई है जिसमें विद्युत करंट छोड़ रखा था, इसी करंट की चपेट में आने से उसकी मौत होने की आशंका है। सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी ।
इनपुट –अनूप शर्मा