Visitors have accessed this post 394 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय तहसील परिसर में एक अधिवक्ता द्वारा अवैधरूप से एक दुकान का निर्माण करा दिया गया। उक्त मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई । जिलाधिकारी ने उक्त जांच को उपजिलाधिकारी को सौपा गया। जांच में दुकान अवैध पाई गई। जिसके चलते उक्त दुकान को प्रशासनिक अधिकारियों ने जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कराया है।
बताया जाता है कि तहसील परिसर में आधिवक्ता वीरपाल सिंह यादव का चैम्बर था। अधिवक्ता ने उक्त चैम्बर के स्थान पर अवैधरूप से एक दुकान का निर्माण करा दिया और दुकान को एक लोकवाणी संचालक को किराए पर दे दिया गया। तहसील में अवैधरूप से बनी दुकान की शिकायत जिलाधिकारी से की गई । जिलाधिकारी द्वारा उक्त जांच को उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को सौपी गई। जांच के दौरान उपजिलाधिकारी ने उक्त दुकान को अवैध पाया। जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम को अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में जेसीबी मशीन के माध्यम से ध्वस्त करा दिया। इस सम्बंध में एसडीएम विजय कुमार शर्मा का कहना है कि अधिवक्ता द्वारा तहसील परिसर में चैम्बर के स्थान पर अवैध तरीके से दुकान का निर्माण कराया गया। जो कि पूर्णरूप से अवैधानिक है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार दुकान को ध्वस्त कराया गया है।
(अनूप शर्मा)