Visitors have accessed this post 1011 times.

कालपी (जालौन) : आज दिन शनिवार को घुमंतू हसनतू क्लब द्वारा बिहारी जी घाट मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन व महन्त जमुना दास जी उपजिलाधिकारी कौशल कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी आर०पी०सिंह व कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह उपनिरीक्षक सुनील सैनी सहित सभी लोगो ने घुमंतू हसन तू क्लब द्वारा बिहारी जी घाट मे वृक्षो का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आम, शहतूत, पीपल ,नींबू आदि वृक्षो को रोपा गया जिसमे पूरे प्रांगण मे गड्ढे खोदकर कई अच्छी प्रजातियो के पेड़ रोपित किए गए इस दौरान विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए सहायक सिद्ध होते है। पेड़ पौधे हमे छाया के साथ-साथ शुद्ध वायु देते हैं।उप जिला अधिकारी कौशल कुमार व बनखंडी देवी महंत जमुना दास कहा पेड़ लगाने से कई फायदे है।एक तो यह पेड़ शुद्ध ऑक्सीजन देने का काम करते है। वृक्ष हमारे जीवन मे पर्यावरण को सुरक्षित करने मे मददगार साबित होते है। उन्होंने कहा कि आज जो सूखा और बाढ़ असमय आना पेड़ो की अंधाधुंध कटान का ही कारण है। ज्यादातर पेड़ कट रहे है और लग पा रहे है। इसके उपरांत क्षेत्रीय अधिकारी आरपी सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल सिंह ने कहा कि सब को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए जिससे खेती किसानी को फायदा हो सके अंत मे महमूदपुरा चौकी प्रभारी सुनील सैनी ने अपने उद्बोधन मे पेड़ो के कई मायने से फायदे बताएं साथ ही सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया तथा आये हुये अतिथियो व उपस्थिति श्रद्वालुओ ने की द्वारिकाधीश की आरती की घुमंतू हसन तू क्लब के अध्यक्ष पुरूषोत्तम गुप्ता ने सभी आए हुए अतिथियो का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मां बनखंडी देवी के महान जमुना दास जी ने की साथ ही इस कार्यक्रम का संचालन जय खत्री द्वारा किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन,महंत जमुना दास जी,उप जिलाधिकारी कौशल कुमार,क्षेत्राधिकारी आर पी सिंह,प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा,चौकी प्रभारी सुनील सैनी,जय खत्री,दीपक धवन,शिवबालक सभासद अरविंद यादव,मोहन लाल पुरवार,पुरूषोत्तम गुप्ता,आदित्य तिवारी,जयकान्त पुरवार,रामचन्द्र पुरवार,अरविन्द यादव,रविन्द्र कुमार पुरवार,अशोक कुमार, राकेश पुरवार गैस,रामरतन यादव,अन्नत कुमार पुरवार, गोपीचरन निषाद,श्रीप्रकाश पुरवार,कुलदीप शर्मा, संजीव गुप्ता,विनोद पुरवार आदि लोग इस पुनीत कार्य मे मौजूद रहे रहे।

INPUT – योगेश द्विवेदी