Visitors have accessed this post 357 times.

सिकंदराराऊ : 9 माह से बंधक बना कर रखी गई युवती को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर राजस्थान पुलिस आज नगर के मोहल्ला नगला शीशगर से बरामद करके ले गई । चित्तौड़गढ़ राजस्थान से आए पुलिस उपनिरीक्षक राजू राठौर ने कोतवाली पर बताया कि 26 अक्टूबर 2019 को राजस्थान के चित्तौड़ जिला के थाना कपासन निवासी एक युवती गायब हो गई थी। युवती के पिता ने बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से लगातार युवती की तलाश में जुटी हुई थी। इस कार्य के लिए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी। गत दिनों मोबाइल की लोकेशन सिकंदराराऊ की मिली तो युवती की तलाश में चित्तौड़गढ़ पुलिस दबिश देने के लिए सिकंदराराऊ पहुंची। कोतवाली पर पहुंचकर पुनः मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई तो कासगंज रोड मोहल्ला नगला शीशगर की लोकेशन मिली। पुलिस ने उक्त नंबर को डायल किया तो उसी युवती ने कॉल रिसीव की ।पुलिस ने उससे बात की तो उसने बताया कि मुझे यहां एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया है। पुलिस ने युवती से अपनी करंट लोकेशन भेजने को कहा युवती ने पुलिस को करंट लोकेशन भेज दी। जो कि कासगंज रोड स्थित मोहल्ला नगला शीशगर की थी। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने मोहल्ला नगला शीशगर में दबिश दी गई। जहां लापता युवती एक मकान के अंदर कमरे में बरामद हुई। युवक घर पर मौजूद नहीं मिला। पुलिस ने युवती को पूछताछ की तो उसने बताया कि नगर के मोहल्ला नगला शीशगर निवासी युवक से उसका संपर्क मोबाइल पर हुआ था। मोबाइल पर बातचीत के बाद 26 अक्टूबर 2019 को युवक अचानक अपने तीन चार अन्य साथियों के साथ उसे चित्तौड़गढ़ से जबरन एक कार में डालकर फरीदाबाद हरियाणा ले गया। जहां 5 महीने तक उसे रखा गया। उसके बाद उसे सिकंदराराऊ ले आए। पिछले 4 माह से वह यहां मकान के अंदर कमरे में रह रही है। पूछताछ के दौरान युवती युवक के परिजन एवं अन्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकी। चित्तौड़गढ़ पुलिस युवती को अपने साथ ले गई। कोतवाली के एक क्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर चित्तौड़गढ़ पुलिस यहां आई थी। युवती को बरामद करके अपने साथ ले गई है ।

(अनूप शर्मा)