Visitors have accessed this post 351 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
पुलिस अधीक्षक हाथरस विक्रांत वीर सिंह के कुशल नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार व क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ सुरेंद्र सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान व चेकिंग अभियान में दिनांक 30 -07- 2020 को मुझ थाना अध्यक्ष द्वारा देखरेख शांति व्यवस्था लॉकडाउन बैंक चेकिंग रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश संदिग्ध व्यक्ति वाहन बारोट तलाश वांछित अपराधी एनबीडब्ल्यू के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के सहयोग से हसायन रोड पर श्याम माता मंदिर मोड़ के पास से 1 नफर टॉप 10 अपराधी विजेंद्र उर्फ लटूरी पुत्र नाहर सिंह बघेल निवासी मोहल्ला बिजलीघर कस्बा थाना हसायन जनपद हाथरस को लगभग 550 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया |
INPUT – Manoj Jadon