Visitors have accessed this post 317 times.

कालपी (जालौन)  : कोरोना जैसी महामारी संचारी रोग की रफ्तार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 17जुलाई की रात्रि 10:00 बजे से 20 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक प्रदेश मे संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा का असर देखने को मिला वही पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन पर पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडे के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा महमूदपुरा चौकी इंचार्ज सुनील सैनी,उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, अशोक,अजय कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ नगर के टरननगज चौराहा, बड़ा बाजार ,हरीगंज ,रामचबूतरा, सदर बाजार बजरिया, स्टेशन बजरिया, दुर्गा मंदिर, मुन्ना फुल पावर, आदि स्थानो पर फुट मार्च करते हुए बराबर भ्रमण करते रहे और जहां भी लोगो को एकत्र देख अपनी ड्यूटी निभाई बगैर मास्क लगा लोगो के चालान काटे वही फालतू घूमने वालो पर पुलिसिया पहल भी की कुल मिलाकर नगर के बाजार सार्वजनिक स्थानो गलियो मे सन्नाटा पसरा हुआ दिखा सादिध्य हालत मे घूमने वालो से पूछताछ कर के संपूर्ण लॉकडाउन के पालन के लिए जरूरी हिदायत दी |

INPUT – योगेश द्विवेदी